Jaunpur Live : जौनपुर के 1.87 लाख अति निर्धन सूचीबद्ध परिवारों को मिलेगा आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ

  • इस योजना के लिए है यह हेल्प लाइन नम्बर 18001804444/14555

जौनपुर। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारम्भ रविवार को प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा झारखण्ड राज्य की राजधानी रॉची से किया गया। इसी क्रम में जनपद में योजना का शुभारम्भ कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में राज्यमंत्री नगर विकास उ0प्र0 शासन गिरीशचन्द्र यादव एवं सांसद द्वय डॉ. केपी सिंह, रामचरित्र निषाद, विधायक लीना तिवारी, डा. हरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राम जी पाण्डेय, डा. मनमोहन श्रीवास्तव, किरन श्रीवास्तव की उपस्थिति में द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गयी। तदपश्चात प्रधानमंत्री के शुभारंभ कार्यक्रम का संजीव प्रसारण एलईडी के माध्यम से देखा गया।



इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के विषय में राज्यमंत्री गिरीशचन्द्र यादव ने कहा कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जनपद के लगभग 1 लाख 87 हजार अति निर्धन सूचीबद्ध परिवारों को लाभ मिलेगा, जिन्हे इलाज पर होने वाले व्यय का रु0 पॉच लाख तक निःशुल्क इलाज हो सकेगा। यह योजना चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांतिकारी एवं ऐतिहासिक पहल है। 



मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राम जी पाण्डेय ने बताया कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब निर्धन एवं असहाय व्यक्तियों के परिवारों की 1350 प्रकार की बीमारियों का इलाज सरकारी अस्पताल व सूचीबद्ध प्राईवेट चिकित्सालयों में हो सकेगा। इसमें प्रत्येक परिवार के सदस्यों को रु0 पॉच लाख तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान हो सकेगी। इस योजना के तहत सेकेण्डरी, टर्शियरी जैसे कैन्सर, हद्यरोग जैसी गम्भीर बीमारियों का इलाज रोगियों को मुफ्त मिल सकेगा। इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। 



पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह योजना विश्व इतिहास की ऐतिहासिक योजना साबित होगी विश्व के कई देशो के आबादी के बराबर व्यक्ति देश में योजना का लाभ प्राप्त करेंगे। इस योजना के लिए हेल्प लाइन नम्बर 18001804444/14555 पर काल कर संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 



जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के तहत वर्ष 2011 की सूची के अनुसार जो भारत सरकार द्वारा प्राप्त हुई है उन्ही परिवारों को सुविधा मुहैया करायी जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद के बाहर अन्य प्रदेश यह जनपदों में रह रहे व्यक्ति को भी सरकारी व सूचीबद्ध प्राईवेट चिकित्सालयों में रु0 पॉच लाख तक का इलाज निःशुल्क किया जायेगा। 



इस अवसर पर 15 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड (ई-कार्ड) वितरण किया गया। जिनमे गुलाबचन्द्र, श्रीमती अशरफी देवी, संजीव साहू, रामजतन जी, सन्तोष कुमार आर्य, कमला गुप्ता, बरसू बिन्द, पार्वती देवी, मालती देवी, विद्या देवी, इन्दावती देवी, रिंकी, अंशुदेवी आदि उपस्थित रहे। सभा का संचालन नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डा. आर.के. सिंह ने किया। 



कार्यक्रम में कृष्ण कुमार जायसवाल, मनीष अष्ठाना, राजू दादा, पुष्पराज सिंह, रोहित सिंह, नीरज सिंह, श्याम मोहन अग्रवाल, अखिलेश सिंह ’ठालू’, राजवीर सिंह, विजय चन्द्र पटेल, डीपीएम सत्यव्रत त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण संजय उपाध्याय, प्रमोद कुमार लाल, अजय कुमार सिंह, समाज सेविका डा. विमला सिंह, संजय कुमार यादव, सुधीर अस्थाना सहित जनपद के सुदूर क्षेत्रो से आये आमगणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534


Previous Post Next Post