Jaunpur Live : 24 घंटे में भी नहीं जुड़ सका टूटकर गिरा बिजली का तार

गर्मी से बेहाल रहे कस्बे और गांव वासी
खुटहन, जौनपुर। विद्युत विभाग के कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति कितना सजग है इसका अंदाजा स्थानीय क्षेत्र के नकवी गांव में गिरे 11 हजार वोल्ट के तार को देखकर सहज ही लगाया जा सकता है जहां तार टूटने के 24 घंटे बाद भी उसे जोड़कर आपूर्ति चालू नहीं की जा सकी। जिसके चलते शेखूपुर फीडर से सेवित स्थानीय कस्बा सहित 50 गांव के उपभोक्ता रात दिन गर्मी से बेहाल रहे।
बताते हैं कि नकवी गांव में गुरु वार की शाम अचानक 11 हज़ार वोल्ट का तार टूटकर गिर गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत उपकेंद्र पर दिया। शाम को तार जोड़ने को कौन कहे उसे देखने तक भी कोई लाइनमैन नहीं गया जबकि तार न जुड़ पाने की स्थिति में उस मजरे की आपूर्ति रोककर और क्षेत्रों में आपूर्ति चालू कर दी जानी चाहिए थी लेकिन पावर हाउस से ही पूरे फीडर की बिजली काट कर्मचारी आराम फरमाते रहे। दूसरे दिन दोपहर बाद तक तार जोड़ा नहीं जा सका। जिसके चलते आपूर्ति पूरी तरह से ठप चल रही है।
इस संबंध में एसएसओ संदीप ने बताया कि शाहगंज में मेन सप्लाई का 33 हजार वोल्ट का तार टूट गया है। जिसके चलते मेन सप्लाई नहीं आ रही है। वहां ठीक होने के बाद आपूर्ति चालू कर दी जाएगी।

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534


Previous Post Next Post