Jaunpur Live : बनकट गांव में बुखार के प्रकोप के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग


  • गांव पहुंची टीम, हुई बुखार पीड़ितों की जांच, दी गयी दवाईयां

बरसठी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बनकट (मझलाडीह) गांव में एक पखवाड़े से बुखार से एक दर्जन से अधिक लोग पीड़ित है जिसमें 15 दिन पहले एक महिला की डेंगू से मौत भी हो चुकी है। सभी लोगों का ईलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा है। गांव में बुखार होने की जानकारी बरसठी स्वास्थ्य विभाग को होने पर शुक्रवार को पूरी टीम के साथ चिकित्साधिकारी डॉ. अजय सिंह के साथ पहुंचकर गांव के पीड़ित परिवार के सदस्यों की मेडिकल जांच किये उन लोगों को दवाई दिया छिड़काव किए और डेंगू के होने का इनकार किया।


बरसठी के बनकट (मझलाडीह) गांव में पिछले 15 दिन से एक दर्जन से अधिक लोग बुखार से पीडि़त है और 15 दिन पूर्व वंदना देवी (38) पत्नी सुरेंद्र दुबे की डेंगू बुखार होने से मौत भी हो चुकी है परिजनों ने इसे डेंगू बुखार बताया था। इसके बाद गांव के मझलाडीह बस्ती में एक-एक कर के दर्जनों लोग बुखार की चपेट में आ चुके है। लोग इलाज के लिए प्राईवेट चिकित्सालय का सहारा ले रहे है परिजन इसे डेंगू बुखार मान रहे है। गांव के पंकज दुबे ने बताया कि इस बस्ती के बीचो बीच तालाब है जिसकी सफाई नहीं हुई है और गंदा पानी जमा होने के कारण बस्ती के लोग बुखार की चपेट में आये है और गांव में दवा की छिड़काव नहीं हो रहा है। जिससे गांव के शुभम दुबे (18) पुत्र कमलेश दुबे, विकास गौड़ (18) पुत्र अरविंद, विजय प्रकाश (50) पुत्र राय साहब, रणजीत (35) पुत्र कैलाश नाथ, युवराज (5) पुत्र सन्तोष, राजेन्द्र प्रसाद (50) पुत्र जोखन अनिता (30) पत्नी सन्तोष, संगीता (40) पत्नी अरविंद, द्वारिका (60) पुत्र अवधनारायण, रितू (5) पुत्री जयप्रकाश, आयुरूषी (3) पुत्री नीरज, काजल (16) राकेश कुमार बुखार से पीड़ित है। स्वास्थ्य विभाग को बुखार से गांव के दर्जनों लोगों के चपेट में आने की जानकारी होते ही बरसठी स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर सभी पीड़ित परिवार के लोगों का ब्लड चेक किया और सिप्रो, सिटीजन, पैरासिटामोल, ओमी, प्राजोल आदि दवा दिया और परिजनों का मेडिकल चेकअप किया। जगह-जगह दवाओं का छिडकाव करवाया।
बरसठी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने कहा कि गांव में किसी को डेंगू नहीं हुई है। हम पीड़ित परिवार के लोगों का ब्लड चेक किए हल्की बुखार कुछ लोगों को है दवा दे दिया गया गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम हमेशा नजर रख रही हैं किसी को बुखार की समस्या पर तुरंत इलाज और सुविधा मिलेगी।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534