Adsense

Jaunpur Live : अपनी मांगों को लेकर नाराज कोटेदार नहीं उठा रहे खाद्यान

बरसठी, जौनपुर। आल इंडिया फेयर प्राइज शाप डीलर फेडरेशन के तत्वावधान में ब्लाक के सभी कोटेदारों ने अपनी विभिन्न मांगों सरकार द्वारा पूरी न करने पर खाद्यान निकासी पर रोक लगाकर शुक्रवार को बरसठी गोदाम पर धरना प्रदशर््ान किया। ब्लाक अध्यक्ष राकेश चौहान ने इससे संबंधित एसडीएम मड़ियाहूं के नाम ज्ञापन विपणन निरीक्षक गयापाल वर्मा को सौंपा। अध्यक्ष ने बताया कि जब तक सरकार हम लोगों की मांग पूरी नहीं करेगी हम सभी दुकानदार खाद्यान की निकासी नहीं कराएंगे और न ही राशन का वितरण करेंगे। कोटेदारों की मांग हैं कि अन्य राज्यों की तरह दो सौ रुपया प्रति कुंतल कमीशन और ढाई हजार रुपये मानदेय, डोर स्टेप डिलेवरी तथा पिछला बकाया एक साथ भुगतान, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा 2013 के अन्तर्गत होम डिलिवरी, अधिकारियों द्वारा कोटेदारों का उत्पीड़न की धारा 3/7 खत्म हो, दुकान का किराया, व गोदामों पर घटतौली पर अंकुश लगाया जाये आदि मांगों को लेकर सुबह 11 बजे कोटेदारों ने गोदाम का गेट बन्द कर निकासी न लेने का संकल्प लेते हुए प्रदशर््ान और नारेबाजी किया। कोटेदारों ने बताया कि जब तक हम लोगों की मांग नहीं मानी जाएगी तब तक कोई भी दुकानदार निकासी नहीं लेगा और अनिश्चितकालीन चलता रहेगा। प्रदशर््ान करने वालों में रामसेवक दुबे, चंद्रिका प्रसाद, राधेश्याम सिंह, अच्छेलाल यादव, कृष्ण आजाद, लालमणि बिंद, रामसेवक दुबे, ब्राह्मदेव गिरी, रामदुलार, कैलाश नाथ यादव, राजेश कुमार, राजकुमार, पीयूष सिंह, जगदीश, पृथ्वीपाल यादव सहित सभी कोटेदार उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments