जौनपुर। गणतंत्र दिवस परेड के लिए स्वयंसेवकों के चयन के लिए एक दिवसीय चयन शिविर 27 सितम्बर को एनएसएस विभाग में 10 बजे सुबह से आयोजित होगा। संबंधित सभी महाविद्यालय से दो स्वयंसेवक एवं दो स्वयंसेविका प्रतिभाग कर सकते है। स्वयंसेवकों की ऊंचाई 165 सेमी या उससे अधिक होनी चाहिए तथा स्वयंसेविकाओं की ऊंचाई 155 सेमी से अधिक होनी चाहिए। एनसीसी के अधिकारी तथा निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा चयन किया जाएगा। ऐसे स्वयंसेवक जो परेड, गीत, संगीत, वाद्ययंत्र, भाषण, रंगोली आदि विधाओं में पारंगत हो प्रतिभाग कर सकते हैं। चयनित सभी स्वयंसेवक दिनांक 03 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2018 तक रांची, झारखंड में प्रशिक्षण लेंगें। चयन से संबंधित समस्त सूचना वि·ाविद्यालय वेबसाइट एवं एनएसएस पोर्टल पर उपलब्ध है। यह जानकारी वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश यादव ने दी।


Tags
Jaunpur