जौनपुर। उत्तर प्रदेश स्ववित्त पोषित महाविद्यालय शिक्षक एसोसिएशन के तत्वाधान में टीडी कालेज जौनपुर में दुर्घटना में घायल स्ववित्तपोषित शिक्षक डॉ. राकेश कुमार गुप्ता तथा डॉ. गौरवेंद्र विक्रम सिंह को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक कल्याण कोष से 80-80 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी।
चेक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता वित्तपोषित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव प्रकाश सिंह तथा मुख्य अतिथि के रुप में पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. समर बहादुर सिंह, विशिष्ट अतिथि के रुप में महामंत्री विजय कुमार सिंह, पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह एवं प्राचार्य बयालसी डिग्री कालेज जलालपुर डॉ. प्रमोद कुमार सिंह उपस्थित रहे।
स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के संयोजक डॉ. रमन कुमार सिंह, अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार सिंह, महामंत्री डॉ. निलेश कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभाकर सिंह ने कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव तथा वित्त अधिकारी एमके सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया। शिक्षकों ने कहा कि स्ववित्तपोषित शिक्षकों के लिए संघ सदैव संघर्षरत रहेगा। किसी भी स्ववित्तपोषित शिक्षक का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्ववित्तपोषित शिक्षकों के सम्मान, स्वाभिमान पर आंच नहीं आने दिया जायेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्ववित्तपोषित शिक्षक उपस्थित रहे।
डॉ. राकेश कुमार गुप्ता तथा डॉ. गौरवेंद्र विक्रम सिंह 80-80 हजार रु पये का चेक प्राप्त करने के बाद भावुक होकर कहा कि स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के इस सराहनीय कार्य के लिए हम यह संकल्प लेते हैं कि स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के लिए सदैव तत्पर रहेंगे जिससे किसी भी स्ववित्तपोषित शिक्षक को भविष्य में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न आने पाये।
चेक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता वित्तपोषित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव प्रकाश सिंह तथा मुख्य अतिथि के रुप में पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. समर बहादुर सिंह, विशिष्ट अतिथि के रुप में महामंत्री विजय कुमार सिंह, पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह एवं प्राचार्य बयालसी डिग्री कालेज जलालपुर डॉ. प्रमोद कुमार सिंह उपस्थित रहे।
स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के संयोजक डॉ. रमन कुमार सिंह, अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार सिंह, महामंत्री डॉ. निलेश कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभाकर सिंह ने कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव तथा वित्त अधिकारी एमके सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया। शिक्षकों ने कहा कि स्ववित्तपोषित शिक्षकों के लिए संघ सदैव संघर्षरत रहेगा। किसी भी स्ववित्तपोषित शिक्षक का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्ववित्तपोषित शिक्षकों के सम्मान, स्वाभिमान पर आंच नहीं आने दिया जायेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्ववित्तपोषित शिक्षक उपस्थित रहे।
डॉ. राकेश कुमार गुप्ता तथा डॉ. गौरवेंद्र विक्रम सिंह 80-80 हजार रु पये का चेक प्राप्त करने के बाद भावुक होकर कहा कि स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के इस सराहनीय कार्य के लिए हम यह संकल्प लेते हैं कि स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के लिए सदैव तत्पर रहेंगे जिससे किसी भी स्ववित्तपोषित शिक्षक को भविष्य में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न आने पाये।
Tags
Jaunpur