Adsense

Jaunpur Live : 28 को बन्द रहेगा गौराबादशाहपुर

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर उद्योग व्यापार मंडल गौराबादशाहपुर की एक बैठक मंगलवार की शाम अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह की अध्यक्षता में उनके प्रतिष्ठान पर हुई। व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष श्री इन्द्रभानसिंह इंदू जी के निर्देश पर हुई इस बैठक में व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 28 सितम्बर को गौराबादशाहपुर बंद का निर्णय लिया गया।



बैठक का संचालन करते हुए महामंत्री मुहम्मद इकराम अंसारी ने कहा कि व्यापारियों के विभिन्न  समस्याओं जी एस टी, मंडी शुल्क व सैम्पुलिंग अन्य जटिलताओं के निदान का कोई कदम सरकार नहीं उठा रही है। ऐसे में कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने 28 सितम्बर को भारत बंद का एलान किया है। इसी एलान पर प्रदेश संगठन के आह्वान पर गौराबादशाहपुर भी बंद रखा जायेगा। बैठक में रमेश पाल, हरिशंकर सेठ, मो. फारूक, नूरूल हुदा, सतीश साहू, विजय साहू, सर्वेश अग्रहरि, सभापति, निखिल सेठ बंटी, इरशाद अंसारी आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments