Jaunpur Live : निःशुल्क होम्योपैथ चिकित्सा शिविर में 412 मरीजों का हुआ इलाज

मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं : डॉ. अनवर खान
फ्री होम्योपैथ कैम्प में निराशाओं के लिए आशा
खेतासराय, जौनपुर। मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं समाज के लिए त्याग करना नि:स्वार्थ सेवा भाव से यही सबसे बड़ी समाज सेवा है गरीब के अंदर देवताओं का वास होता है। उनकी मदद करना समाज की नैतिक जिम्मेदारी है। कैम्प का उद्देश्य हैं कि गरीब मरीजों का निःशुल्क उपचार करना। जब तक मरीज इलाज करना चाहे दवाएं निःशुल्क वितरित की जायेगी। ग्रामीणांचलों में हर महीने शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिससे गरीबों का दुःख दर्द जानने का मौका मिले। यह सब बातें निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजक डॉ. अनवर खान ने कही।

आज के दौर में तरह-तरह की जटिल बीमारियों को लेकर परेशान लोगों को निदान दिलाने के लिए क्षेत्र के गुरैनी चौकियां बाजार में शाहगंज के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. अनवर खान की अगुवाई में अन्य सहयोगी डॉक्टरों के सहयोग से एक निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में मरीजों को उचित सलाह देकर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र स्थित उक्त बाजार में सोमवार की सुबह शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मदरसा रियाजुल उलूम के नाज़िम मौलाना अब्दुर्रहीम ने दुआ पढ़ कर किया। जिसमें डॉ. अनवर खान, डॉ. अनुराग पाण्डेय, डॉ. एहतेशाम द्वारा कैम्प में मरीजों को परामर्श देकर निःशुल्क होम्योपैथिक दवाइयां वितरित की गई तथा मरीजों को आवश्यक सलाह भी दिया गया।

उक्त कैम्प में गुरैनी सहित आस-पास के अन्य क्षेत्रों से भारी संख्या में पहुँचे मरीजों ने शिविर का भरपूर लाभ लिया। जिसमें कुल 412 मरीजों का निःशुल्क दवा वितरित किया गया। कैम्प में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलता रहा। इस अवसर पर मो. अजमल, अबुशाद अहमद, मो. वारिस, फरहान अख्तर, अरबिन्द कुमार, पिंटू कुमार राव, फखरे आलम, रियाजुल हक़ प्रधान, आदि लोगों ने शिविर में सहयोग किया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534