Jaunpur Live : पानी में उतराया मिला अधेड़ का शव, मचा हड़कम्प

मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र जरौना जंघई मार्ग पर स्थित बसेरवा (उसरापुर) शराब ठीका से थोड़ी दूर नाले में एक अधेड़ का शव पानी में उतराया देख बसेरवां एवं बनकट सहित आस-पास के ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। इस मनहूस खबर की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।


बताया जाता हैं कि सोमवार की सुबह 8 बजे ग्रामीण जब खेतों की तरफ जाने लगे तो उक्त नाले के पास पानी में अकड़ा पड़ा एक शव दिखाई पड़ा। जिसकी जानकारी होते ही जंगल मे आग की तरह फैल गयी। मौके पर धीरे-धीरे सैकड़ों की भीड़ जमा हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उतराये शव को पानी से बाहर निकलवाया। मृतक पैंट एव शर्ट पहने हुए था। जानकारी होते ही मृतक के घरवाले एवं उसके ससुराल के लोग भी मौके पर पहुंच गये। मृतक के परिजनों ने बताया की 48 वर्षीय उमाशंकर गौतम निवासी कारो (इमिलिया) थाना बरसठी जौनपुर का निवासी है। वह अपने ससुराल बभनियाव गांव निवासी भुलई गौतम के यहां रविवार को साइकिल से आया हुआ था। शाम 4 बजे के बाद वापस अपने घर के लिए वापस हुआ था। कुछ ग्रामीणों की मानें तो मृतक पास ही स्थित एक देशी दारु की दुकान में शाम 5 बजे के बाद बैठा दारु पी रहा था। लोगों ने आशंका जतायी कि अधिक नशा हो जाने से रात नाले में गिर गया होगा। परिजनों ने बताया कि मृतक उमाशंकर गौतम जिस साइकिल से लौट रहा था वो सायकिल और साथ में एक बैग भी लिया था दोनों मौके पर नहीं मिला है। पुलिस की जामा तलाशी में मृतक की जेब से 3 हजार रुपये बरामद हुए। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मीरगंज अवधनाथ यादव ने शव को कब्जे में लेकर पीएम रिपोर्ट के लिए भेज दिया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534