केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के भितरी गांव निवासी लल्लन सिंह का यहां स्टेट बैंक में खाता है। सोमवार को उसने अपने खाता से 10 हजार रु पये निकाला और झोले में रखकर साइकिल से घर जा रहा था। वह कस्बे के नरहन मोहल्ले में एक दुकान पर पहुंच कर जलपान करने के लिए रु क गया। उसी समय एक मोटरसाइकिल से दो युवक पहुंचे और साइकिल में टँगा झोला निकालने लगे तभी एक दुकानदार की उन पर नजर पड़ गई। दुकानदार चिल्लाया लेकिन उचक्के झोला लेकर भाग गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है।


Tags
Jaunpur