खेतासराय, जौनपुर। हबीब हॉस्पिटल में शनिवार को प्रबंध निदेशक डॉ. एमएस खान की देख-रेख में नि:शुल्क न्यूरो रोग परामर्श शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें न्यूरो सर्जन डॉ. शशि प्रताप सिंह ने न्यूरो संबंधित 50 रोगियों का चिकित्सीय परीक्षण किया और आवश्यक जानकारी देने के साथ बचाव के सुझाव दिया।
डॉ. शशि प्रताप सिंह ने बताया कि लम्बे समय तक खासतौर पर सुबह में लगातार सिर दर्द और बार बार उल्टियां होने पर डाक्टर से तत्काल सम्पर्क करना चाहिए। किसी को कमजोरी महसूस होना, कमर, हाथ, पैर, गर्दन में अधिक दर्द होना और बार-बार पेशाब के लिए जाना स्पाइन के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे रोगियों का दवा ही पूर्ण इलाज नहीं है। वह सर्जरी से ठीक हो सकता है। न्यूरो संबंधित रोगियों को तेज धूप का बचाव करना चाहिए और काला चश्मा लगाने के साथ पानी का सेवन अधिक करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने मिर्गी रोग के और उसके उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रबंध निदेशक डॉ. एमएस खान ने बताया कि रोगियों की सुविधा और उन्हें खर्च से बचने के लिए इस तरह के नि:शुल्क शिविर समय समय पर वह हबीब हास्पिटल में प्राय: आयोजित कराते रहते है। सहयोग में फैज अर्शी चुन्नू, भूपेश सिंह, हफीजुल्ला, निर्मल श्रीवास्तव, हेमंत श्रीवास्तव, संदीप कुमार गुप्ता आदि रहे।
Tags
Jaunpur