Jaunpur Live : चिकित्सकविहीन पीएचसी पर मरीजों ने जताया आक्रोश

तीन दिन में डॉक्टर की तैनाती न होने पर आक्रोशित ग्रामीण राष्ट्रीय राज्यमार्ग जाम कर जताएंगे विरोध
पीएचसी का स्टाप सीएचसी पर भेजने से मरीजों के समक्ष बनी समस्या
बख्शा, जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात चिकित्सक के स्थान्तरण पश्चात नए चिकित्सक की तैनाती न होने से नाराज मरीजों ने शनिवार को जमकर हंगामा, विरोध जताया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों व मरीजों ने बेलापार बख्शा के सीएचसी प्रभारी डॉ. एके सिंह पर साजिश के तहत पीएचसी बंद करने का आरोप लगाया। तीन दिन में चिकित्सक की तैनाती न होने पर राष्ट्रीय राज्य मार्ग जाम करने की चेतावनी दी गई। पीएचसी पर तैनात दर्जनों लोगों को धीरे-धीरे सीएचसी पर भेजे जाने एवं शुक्रवार को वाहनों से डॉक्टर की कुर्सी तक अन्य सामान उठा ले जाने से लोग आक्रोशित हो उठे।
बीते सप्ताह बख्शा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. एके कनौजिया का स्थानांतरण हो गया। सीएमओ ने बेलापार बख्शा सीएचसी पर तैनात डॉ. एके सिंह को प्रभारी बना दिया। इसी के साथ बख्शा का स्टाप धीरे-धीरे सीएचसी पर बुला लिया गया। बख्शा में मात्र फार्मासिस्ट सीएल गौतम एवं वार्ड ब्वाय गुलाब एवं डिलेवरी के लिए एनम रंभा सिंह, जेनम वर्षा सिंह एवं रेनू सिंह ही रह गई। बख्शा प्रतिदिन डेढ़ से दो सौ मरीजों की ओपीडी के साथ आधा दर्जन से अधिक डिलेवरी होती है। दिन एवं रात्रि में अकेले फार्मासिस्ट ही मौजूद रहता है। मरीजों की मानें तो डॉक्टर को दिखाना हो या थाने से मारपीट जैसे गंभीर मामलों में मेडिकल के लिए दिन भर घायल अवस्था में लोग इंतजार करते है। डिलेवरी के लिए बक्शा आने वाली महिलाएं थाना एवं ब्लाक होने के कारण अपने को सुरक्षित मानती है। मरीजों को भय हैं कि कहीं बक्शा पीएचसी बंद करने की साजिश तो नहीं हो रही है। इस दौरान प्रधान संघ पूर्व अध्यक्ष भोलेनाथ सिंह, आशीष उपाध्याय, अभिषेक उपाध्याय, नन्हकू तिवारी, रविंद्र नाथ तिवारी, राकेश सिंह, रामचन्द्र गौतम, मखंचू, सितारा यादव, शांति, उर्मिला, उषा, पूनम, सहित तमाम लोगो ने विरोध जताया। इस सम्बन्ध में सीएचसी अधीक्षक डॉ. एके सिंह ने बताया कि सोंधी से डॉ. रोहितलाल का बख्शा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ट्रांसफर हुआ है। संभव है इस सप्ताह ज्वानिंग कर लेंगे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534