Jaunpur Live : नकदी सहित लाखों के आभूषण चोरी

बख्शा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सवंसा गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने तीन घरों से नकदी सहित लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। थानाध्यक्ष ने डॉग स्क्वायड टीम के साथ पहुंच मामले की बारीकी से जांच कर मुकदमा दर्ज कर लिया। उक्त गांव निवासी अधिवक्ता आशुतोष उपाध्याय ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि रात्रि परिवार के कुछ सदस्य ऊपर तथा कुछ बाहर सोये थे। रात्रि करीब साढ़े 12 बजे अज्ञात चोर घर में घुस कमरों का ताला तोड़ आलमारी व अटैची में रखे लाखों के आभूषण, करीब डेढ़ लाख नकदी चुरा ले गये। अजय के कमरे से भी चोर नकदी, गहने चुरा ले गए। चोरों ने अजीत उपाध्याय के घर से रखा सामान उठा ले गये। सुबह सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने चोरी स्थल का मुआयना कर डॉग स्क्वायड टीम को बुलवा बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534