जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार जिला प्रशासन के माध्यम से जिला कारागार में मेरी हत्या करवाना चाह रही थी। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रजनीश मिश्र ने शनिवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही। बीते 13 सितम्बर को जनपद आगमन पर आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काला झण्डा दिखाने पर जिला कारागार में बंद के बाद रिहा होने पर श्री मिश्र ने आज कहा कि योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मंत्री उमानाथ सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में घोषणा किया कि सिद्दीकपुर में सपा शासन से बन रहे राजकीय मेडिकल कालेज का नाम शहीद उमानाथ सिंह मेडिकल कालेज रखा जायेगा। इसी के विरोध में मैंने मुख्यमंत्री जी को काला झण्डा दिखाया जिसके बाद पुलिसकमियों ने जमकर दैहिक समीक्षा करते हुये घसीटते हुये बाल भी नोचा। इतना ही नहं, मेडिकल परीक्षण कराने के बाद लाइन बाजार थाने में अत्याचार का सिलसिला जारी रहा। मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेजा गया जहां से जिला कारागार भेज दिया गया। जेल में साजिश के तहत मेरी हत्या करने की कोशिश की गयी लेकिन कुछ अन्य कैदियों के बीच-बचाव से मेरी जान बच पायी। पत्रकार वार्ता के दौरान लालजी पटेल, विनोद शर्मा, राजकुमार यादव, गौतम यादव, राज बहादुर यादव, बृजेश यादव, प्रदूम यादव, विकास यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur