Jaunpur Live : सेण्ट थॉमस में आयोजित हुआ तहसीलस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

जौनपुर। सेण्ट थॉमस इण्टर कालेज में शनिवार को प्रधानाचार्य एवं संयोजक फादर एण्टोनी रोड्रिक्स के नेतृत्व में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि शिक्षक नेता सन्तोष सिंह सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद पुष्पार्चन करके समारोह का शुभारम्भ किया। तदोपरांत मेजबान कालेज की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद प्रधानाचार्य फादर एण्टोनी रोड्रिक्स ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत उद्बोधन किया। तत्पश्चात प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों से जीवन में उच्च उद्देश्य तय करने का आग्रह किया। साथ ही कहा कि अनुशासन का सटीक उद्देश्य जीवन में प्रत्याशित सफलता के नियमक तत्व हैं। कालेज के छात्र समीर यादव, अंशु यादव व जयदेवी यादव द्वारा परिसर का परिभ्रमण करते हुये मशाल मुख्य अतिथि व संयोजक को समर्पित किया जिसे मंच पर ही स्थापित कर दिया गया। 100 मीटर दौड़ के साथ प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारम्भ किया गया। साथ ही परिसर में समस्त प्रतियोगिताओं का एक साथ आगाज हुआ। विद्यायल परिसर में चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु मुख्य फार्मासिस्ट डा. जीसी यादव, डा. आरके वर्मा व सुरेन्द्र मौर्य की उपस्थित रही। समस्त प्रतियोगिता देर शाम तक चलता रहा। अन्त में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल उपाध्याय, मो. शाहिद नईम, रविन्द्र सिंह, अरविंद कुमार, जेवी सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पब्लिक इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य गंगा प्रसाद मिश्र ने किया। अन्त में संयोजक फादर रोड्रिक्स ने सभी के प्रति आभार जताया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534