Jaunpur Live : युवाओं का उपहास उड़ा रही योगी सरकार को 2019 में मिलेगा जवाब : लाल बहादुर यादव

प्रदेश में बढ़ रहा अपराध, मौन है योगी सरकार : आजम खान
लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ साइकिल यात्रा का हुआ स्वागत
जौनपुर। लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ साइकिल यात्रा शनिवार को तिघरा बाजार से गभिरन बाजार में आयी तो पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने यात्रियों का जोरदार स्वागत किया। स्वागत से साइकिल यात्री डॉ. लक्ष्मीकांत यादव, अमित यादव, आशीष यादव, दीपक गोस्वामी का उत्साह और बढ़ गया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि योगी सरकार युवाओं के सपनों को कुचलने का काम कर रही है और प्रदेश के प्रतिभावान, ऊर्जावान युवाओं का यह कहकर उपहास उड़ा रही है कि प्रदेश में नौकरियों के लिए कोई प्रतिभाशाली युवा नहीं मिल रहा। आने वाले समय में यही युवा भाजपा सरकारों को करारा जवाब देने का काम करेंगे।
अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. आजम खान एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था दिन-प्रतिदिन गिरती जा रही है, आये दिन महिलाओं, युवतियों के साथ बलात्कार जैसी घिनौनी घटनाएं हो रही है लेकिन योगी सरकार मौन साधे हुए है। भाजपा सरकारें लोकतंत्र की हत्या कर रही है। इसलिए हमारे मुखिया के निर्देश पर पूरे देश में लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। यहां से साइकिल यात्रा मल्हनी विधानसभा की ओर प्रस्थान कर गयी।

स्वागत समारोह में हिसामुद्दीन शाह, विधानसभा अध्यक्ष गजराज यादव, सेक्टर प्रभारी डॉ. दशरथ यादव, सुभाष यादव, गुलाब मौर्या, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष असलम खान, डॉ. सरफराज खान, सिराज अहमद, अब्दुल मन्नान, हफीज सिद्दीकी, बाबर मुन्ना, मतलूब, महेंद्र प्रधान, बसंता प्रधान, राजनेत प्रधान, वीरेंद्र प्रधान, सलमान प्रधान, अकील अहमद, शमीद शाह सहित दर्जनों कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534