सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के डीह अशरफाबाद बाजार के पास सात वाहनों में लदकर जा रहे 68 पशुओं को पुलिस ने पकड़ लिया। बताते हैं कि पुलिस को किसी के द्वारा सूचना मिली कि लखनऊ-बलिया राजमार्ग से सुल्तानपुर की तरफ दो ट्रक, चार डीसीएम तथा एक पिकअप पर भैंस, पड़वा, पड़िया लादकर ले जाया जा रहा है। सूरापुर बाजार में कृष्ण जन्मोत्सव के उपरांत लगने वाले बरही महोत्सव के कारण दोनों तरफ से जाम लगा हुआ था। पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी वाहनों को पशुओं के साथ थाने ले आई। लोगों का कहना हैं कि व्यापारी उक्त वाहन में पशुओं को लादकर मेले में बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस द्वारा व्यापारियों से पशुओं से संबंधित पत्राजात न दिखाये जाने पर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। पशुओं को विधिक कार्यवाही करके स्थानीय लोगों को सुपुर्द कर दिया।
Tags
Jaunpur