मीरगंज, जौनपुर। जरौना जंघई मार्ग पर स्थित कसेरवा गांव के रघुबीर सिंह की बगिया में अंतर्जनपदीय कजरी मुकाबला एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता हुई। जिसमें मिर्जापुर व बनारस के गायक कलाकारों में जमकर कजरी, लोकगीत का मुकाबला हुआ।
रविवार के दिन उक्त स्थान पर सुबह 11 बजे से क्षेत्र के दर्जनों गांवो से बड़े बुजुर्गों सहित युवाओं का जमावड़ा लगने लगा। जिसमें मिर्जापुर की सरस्वती सरोज ने जब ले के चली राखी लक्ष्मी, भवनवा सजनवा गीतों के माध्यम से समां बांधा तो वहीं गायक बबलू ने देवघर गईली हर हर, बम बम बोले शिव शक्ति समाइल बा अंग-अंग में गीत प्रस्तुत कर उपस्थितजनों को तालियों बजाने पर विवश कर दिया।
इसके बाद लगभग 30 फिट ऊपर बाँधी गई मटकी फोड़ने के लिए कुल 9 गाँवों की टीम आई थी। जिसमें सेहरा रामपुर की टीम प्रथम रही। विजयी टीम को कुल 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। अंत में कार्यक्रम के आयोजक छविनाथ सरोज ने उपस्थित लोगों का आभार जताया। इस अवसर पर राकेश कुमार यादव प्रबंधक, छविनाथ सरोज कोटेदार, सदाशंकर दूबे , विपुल सिंह रेलवे ठेकेदार, अतुल सिंह, राकेश पाण्डेय प्रधानपति, अजीत यादव बड़े बाबू, रमेश यादव बीडीसी, रमाशंकर पूर्व प्रधान, राहुल सैनी मौजूद रहे।
रविवार के दिन उक्त स्थान पर सुबह 11 बजे से क्षेत्र के दर्जनों गांवो से बड़े बुजुर्गों सहित युवाओं का जमावड़ा लगने लगा। जिसमें मिर्जापुर की सरस्वती सरोज ने जब ले के चली राखी लक्ष्मी, भवनवा सजनवा गीतों के माध्यम से समां बांधा तो वहीं गायक बबलू ने देवघर गईली हर हर, बम बम बोले शिव शक्ति समाइल बा अंग-अंग में गीत प्रस्तुत कर उपस्थितजनों को तालियों बजाने पर विवश कर दिया।
इसके बाद लगभग 30 फिट ऊपर बाँधी गई मटकी फोड़ने के लिए कुल 9 गाँवों की टीम आई थी। जिसमें सेहरा रामपुर की टीम प्रथम रही। विजयी टीम को कुल 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। अंत में कार्यक्रम के आयोजक छविनाथ सरोज ने उपस्थित लोगों का आभार जताया। इस अवसर पर राकेश कुमार यादव प्रबंधक, छविनाथ सरोज कोटेदार, सदाशंकर दूबे , विपुल सिंह रेलवे ठेकेदार, अतुल सिंह, राकेश पाण्डेय प्रधानपति, अजीत यादव बड़े बाबू, रमेश यादव बीडीसी, रमाशंकर पूर्व प्रधान, राहुल सैनी मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur