मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। बिना अनुमति के समूचे तहसील क्षेत्र में किसी भी प्रकार की प्रार्थना करते हुए पाए जाने पर जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। यह बातें गुरुवार को अपरान्ह दो बजे डीएम मछलीशहर जय नारायण सचान ने पुराऊपुर में स्थित कथित चर्च का निरीक्षण करते समय लोगों से कहा। श्री सचान ने कहा विगत एक सप्ताह पूर्व पुराऊपुर में ईसाई पादरियों द्वारा धर्म परिवर्तन कराये जाने को लेकर बिहिप व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने दो कथित पादरियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। इसी बात को संज्ञान में लेकर एसडीएम मछलीशहर ने गुरुवार को समूचे प्रशासनिक अमले के साथ क्षेत्र के पुरामऊपुर, मठिया एवं दल्लूपुरा गांवों का भ्रमण किया। मौके पर तो कोई उपस्थित नहीं मिला। एसडीएम द्वारा उपस्थित लोगों से पूछे जाने पर ग्रामीणों ने बताया कि भूत प्रेत की बाधा से परेशान लोग पादरियों के साथ-साथ प्रार्थना करने लगे। पुरऊपुर में पादरियों द्वारा जो चर्च बनवाया गया है वह किसी के नाम की जमीन है वह तालाब के भीटे पर नहीं बना है। इसके बाद भी यदि कोई बिना अनुमति के चर्च में प्रार्थना करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय समेत राजस्व विभाग के सभी अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur