जौनपुर। जीएसटी, एफडीआई, ऑनलाइन ट्रेडिंग तथा डीजल, गैस पेट्रोल के मूल्यों में वृद्धि के विरुद्ध प्रस्तावित जौनपुर बन्द की पूर्व संध्या पर उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष इंदू सिंह, नगर अध्यक्ष घनश्याम साहू व जिला महामंत्री आरिफ हबीब के नेतृत्व में वाहन जुलूस नगर भंडारी से निकाला गया। व्यापारियों से जौनपुर बन्द को सफल बनाने की अपील की गई।
जुलूस में चल रहे व्यापारीगण कल जौनपुर बंद रहेगा, एफडीआई मुर्दाबाद, जीएसटी मुर्दाबाद व्यापार मंडल व्यापारी एकता ज़िंदाबाद के नारे लगा रहे थे। बाइक जुलूस भंडारी से सुतहट्टी, कोतवाली चहारसू से होकर मुख्य मार्गो से होकर पूरे नगर का चक्रमण करता रहा। जुलूस में लुकमान अहमद पूर्व नगर अध्यक्ष जयप्रकाश जायसवाल, राजेश जायसवाल, आलोक रंजन, संजय कुमार सिंह, युवाध्यक्ष अरुण शुक्ल, नगर अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, उमेश गुप्ता, स्वतंत्र साहू, हसन जाहिद खान, नीरज मौर्य, मनोज डब्बू, अनिल सिंह, अरविंद सिंह, जयविक्रम, सुरेश गुप्ता, सुधांशु, ऋषि कुमार सहित सैकड़ों व्यापारीगण उपस्थित रहे।
जुलूस में चल रहे व्यापारीगण कल जौनपुर बंद रहेगा, एफडीआई मुर्दाबाद, जीएसटी मुर्दाबाद व्यापार मंडल व्यापारी एकता ज़िंदाबाद के नारे लगा रहे थे। बाइक जुलूस भंडारी से सुतहट्टी, कोतवाली चहारसू से होकर मुख्य मार्गो से होकर पूरे नगर का चक्रमण करता रहा। जुलूस में लुकमान अहमद पूर्व नगर अध्यक्ष जयप्रकाश जायसवाल, राजेश जायसवाल, आलोक रंजन, संजय कुमार सिंह, युवाध्यक्ष अरुण शुक्ल, नगर अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, उमेश गुप्ता, स्वतंत्र साहू, हसन जाहिद खान, नीरज मौर्य, मनोज डब्बू, अनिल सिंह, अरविंद सिंह, जयविक्रम, सुरेश गुप्ता, सुधांशु, ऋषि कुमार सहित सैकड़ों व्यापारीगण उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur