मछलीशहर, जौनपुर। रघुवीर महाविद्यालय थलोई भिखारीपुरकला जौनपुर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक, सेविकाओं ने गुरूवार को केरल बाढ़ पीडि़तों के पुनर्वास के लिए महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं ललिता टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट¬ूट के छात्रों द्वारा केरल में बाद पीडि़तों की मदद के लिए छह हजार एक सौ रुपये एकत्र किया। विद्यालय के निर्देशक डॉ. विनय कुमार त्रिपाठी ने इस कार्य की सराहना की। इस कार्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम डा. राकेश कुमार यादव कार्यक्रम समन्वयक रा. से.यो. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के निर्देश पर किया गया। वसूल गई धनराशि डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रेषित की जाएगी। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अवधेश श्रीवास्तव, डॉ. सन्जू शुक्ला, डॉ. सन्तोष उपाध्याय, प्रदीप विश्वकर्मा, मो. गफ्फार,अशोक पटेल, अभिषेक तिवारी एवं अनेक छात्र उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur