खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के फतेहगढ़ गांव में सरकारी जमीन में तैयार चार शीशम के पेड़ों को जबरन काटने का प्रयास कर रहे गांव के तीन मनबढ़ों को मना करना महिला प्रधान के पति को भारी पड़ गया। आरोप हैं कि तीनों कुल्हाड़ी व दंडा लेकर मारने को दौड़ा लिए। घटना को लेकर तीन के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है।
बताते हैं कि गांव निवासी महिला प्रधान के पति राजेश सिंह को ग्रामीणों ने गुरुवार की दोपहर बताया कि सरकारी जमीन में तैयार पेड़ गांव के ही तीन लोग जबरजस्ती कटवा कर बेच रहे है। वे अकेले ही मौके पर चले गये। जहां तू-तू मैं-मैं के बाद मामला मारपीट पर आ गया। वे मौके से भागने में ही भलाई समझे। उनका आरोप हैं कि उक्त लोग उन्हें मारने के लिए दौड़ा लिए। किसी प्रकार भागकर अपनी जान बचाई।

बताते हैं कि गांव निवासी महिला प्रधान के पति राजेश सिंह को ग्रामीणों ने गुरुवार की दोपहर बताया कि सरकारी जमीन में तैयार पेड़ गांव के ही तीन लोग जबरजस्ती कटवा कर बेच रहे है। वे अकेले ही मौके पर चले गये। जहां तू-तू मैं-मैं के बाद मामला मारपीट पर आ गया। वे मौके से भागने में ही भलाई समझे। उनका आरोप हैं कि उक्त लोग उन्हें मारने के लिए दौड़ा लिए। किसी प्रकार भागकर अपनी जान बचाई।

Tags
Jaunpur