दूध बेचकर भाई को बनाया खाद्य एवं सफाई निरीक्षक
खुटहन, जौनपुर। सराय नसीब गांव निवासी स्व. बंसी लाल पाल के पुत्र राम विजय पाल का चयन खाद्य एवं सफाई निरीक्षक के पद पर होने से परिजनों सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
बेहद गरीब परिवार से ताल्लूक रखने वाले राम विजय पाल की प्राथमिक शिक्षा गांव के सरकारी विद्यालय में हुई। हाईस्कूल समाजवादी इण्टर कालेज गभिरन से, इंटरमीडिएट सर्वोदय इण्टर कालेज खुदौली से, बीएससी इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हुई। उनके बचपन में ही पिता बंशी राम पाल, माता दूलारी देवी स्वर्गवासी हो गए थे। इनका पालन पोषण बड़े भाई लालचंद्र पाल ने दूध बेचकर किया। बड़े भाई लालचन्द्र ने छोटे भाई के पढ़ाई की सभी जिम्मेदारी तथा परिवार का सम्पूर्ण खर्चा दूध बेचकर करते रहे। इनका चयन खाद एवं सफाई निरीक्षक के पद पर होने से परिवार में खुशी का माहौल छा गया। विजय पाल ने अपने सारा श्रेय बड़े भाई लालचंद को देते हुए कहा कि ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करेंगे। जिससे समाज के लोगों को अधिक से अधिक लाभ हो सके। जैसे ही सफलता को सूचना मित्र व रिश्तेदारों को लगी तो बधाइयां देने वालो का तांता लग गया।

खुटहन, जौनपुर। सराय नसीब गांव निवासी स्व. बंसी लाल पाल के पुत्र राम विजय पाल का चयन खाद्य एवं सफाई निरीक्षक के पद पर होने से परिजनों सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
बेहद गरीब परिवार से ताल्लूक रखने वाले राम विजय पाल की प्राथमिक शिक्षा गांव के सरकारी विद्यालय में हुई। हाईस्कूल समाजवादी इण्टर कालेज गभिरन से, इंटरमीडिएट सर्वोदय इण्टर कालेज खुदौली से, बीएससी इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हुई। उनके बचपन में ही पिता बंशी राम पाल, माता दूलारी देवी स्वर्गवासी हो गए थे। इनका पालन पोषण बड़े भाई लालचंद्र पाल ने दूध बेचकर किया। बड़े भाई लालचन्द्र ने छोटे भाई के पढ़ाई की सभी जिम्मेदारी तथा परिवार का सम्पूर्ण खर्चा दूध बेचकर करते रहे। इनका चयन खाद एवं सफाई निरीक्षक के पद पर होने से परिवार में खुशी का माहौल छा गया। विजय पाल ने अपने सारा श्रेय बड़े भाई लालचंद को देते हुए कहा कि ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करेंगे। जिससे समाज के लोगों को अधिक से अधिक लाभ हो सके। जैसे ही सफलता को सूचना मित्र व रिश्तेदारों को लगी तो बधाइयां देने वालो का तांता लग गया।

Tags
Jaunpur