गिरा पड़ा है मेन लाइन 11 हजार वोल्ट का तार
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पिलकिछा रोड पर जयगुरुदेव आश्रम मार्ग के पास स्थित आवास व दुकान के बगल से निकला 11 हजार वोल्ट का मेन लाइन का तार बुधवार की रात अचानक टूटकर नीचे से गये शेखूपुर फीडर की एचटी लाइन के तार पर गिर गया। तेज स्पार्क के साथ दोनों तार टूटकर जमीन पर गिर गये। काफी देर तक जमीन पर उगी घास फूस जलती रही। बाद में उपकेंद्र से बिजली काट दी गई। जिससे दर्जनों गांव विद्युतविहीन हो गये है। बार-बार तार टूटने से भयभीत गृहस्वामी तार को दूसरी जगह से ले जाने पर अड़ा हुआ है। तार जोड़ने गये लाइनमैन बैरंग वापस लौट गये।

खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पिलकिछा रोड पर जयगुरुदेव आश्रम मार्ग के पास स्थित आवास व दुकान के बगल से निकला 11 हजार वोल्ट का मेन लाइन का तार बुधवार की रात अचानक टूटकर नीचे से गये शेखूपुर फीडर की एचटी लाइन के तार पर गिर गया। तेज स्पार्क के साथ दोनों तार टूटकर जमीन पर गिर गये। काफी देर तक जमीन पर उगी घास फूस जलती रही। बाद में उपकेंद्र से बिजली काट दी गई। जिससे दर्जनों गांव विद्युतविहीन हो गये है। बार-बार तार टूटने से भयभीत गृहस्वामी तार को दूसरी जगह से ले जाने पर अड़ा हुआ है। तार जोड़ने गये लाइनमैन बैरंग वापस लौट गये।

Tags
Jaunpur