मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के मुंगराबादशाहपुर चौराहे स्थित विद्युत उपकेंद्र पर सुजानगंज व करतोरा के निविदा विद्युत कर्मियों ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा था और मांगें नहीं माने जाने पर 29 से कार्य से बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। शनिवार को विद्युत उपकेंद्रों की तालाबंदी कर मछलीशहर अधिशासी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए।
निविदा विद्युत कर्मियों ने ज्ञापन के माध्यम से विद्युत विभाग द्वारा पहचान पत्र जारी करना, ईपीएफ स्लिप, स्वास्थ्य कार्ड के साथ आरटीजी एस के माध्यम से वेतन भुगतान करने संबधी मांग पत्र सौंपा था। निविदा कर्मचारियों ने मांगें जल्द नहीं माने जाने पर 29 सितम्बर से कार्य बहिष्कार कर धरना देने का निर्णय लिया था। शनिवार को दी हुई तारीख पूरी होते ही मांग नहीं माने जाने पर उक्त दोनों विद्युत उपकेंद्रों पर तालाबंदी कर दी और शुक्रवार दोपहर निविदाकर्मी विवेक पांडेय, विजय कुमार, राजेंद्र पटेल, विजय प्रकाश, धर्मेंद्र सिंह, अशोक मिश्र, प्रमोद, कमलेश शर्मा सहित दर्जनों निविदाकर्मी मछलीशहर अधिशासी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ प्रदशर््ान करने लगे।
निविदा विद्युत कर्मियों ने ज्ञापन के माध्यम से विद्युत विभाग द्वारा पहचान पत्र जारी करना, ईपीएफ स्लिप, स्वास्थ्य कार्ड के साथ आरटीजी एस के माध्यम से वेतन भुगतान करने संबधी मांग पत्र सौंपा था। निविदा कर्मचारियों ने मांगें जल्द नहीं माने जाने पर 29 सितम्बर से कार्य बहिष्कार कर धरना देने का निर्णय लिया था। शनिवार को दी हुई तारीख पूरी होते ही मांग नहीं माने जाने पर उक्त दोनों विद्युत उपकेंद्रों पर तालाबंदी कर दी और शुक्रवार दोपहर निविदाकर्मी विवेक पांडेय, विजय कुमार, राजेंद्र पटेल, विजय प्रकाश, धर्मेंद्र सिंह, अशोक मिश्र, प्रमोद, कमलेश शर्मा सहित दर्जनों निविदाकर्मी मछलीशहर अधिशासी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ प्रदशर््ान करने लगे।
0 Comments