बनारस के चंदन ने दिल्ली के पहलवान को दिखाया आसमान
विपुल व हनुमंत के द्वारा पहलवानों को अखाड़ा में मिलवाया गया हाथ
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के भटहर गांव में पुरानी परम्परा को कायम रखते हुए भटहर बाग में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार, गया, बनारस, बलिया, मिर्जापुर, मेरठ, पंजाब, जौनपुर, गोरखपुर आदि स्थानों से आकर पहलवानों ने अपने अपने दांव पेच की जोर आजमाइश किया।
शनिवार के दिन दोपहर 12 बजे से उक्त बाग में क्षेत्र सहित आस-पास के इलाकों से भीड़ एकत्र होने लगी। जिसमें कुल 22 जोड़ी पहलवानों की कुश्ती हुई। शुरुआती कुश्ती में बनारस के चंदन पहलवान ने दिल्ली के पहलवान को आसमान दिखा दिया। इसी बीच सुजानगंज के सत्यम पहलवान ने जालौन के पहलवान को चित कर खूब वाहवाही लूटी। मिर्जापुर के शंकर पहलवान ने गया के पहलवान सुमेरू को चित कर दिया। इलाहाबाद झूसी से आये अजीत पहलवान ने गोरखपुर से आये जितेंद्र पहलवान को पटखनी दे दिया। पारस पहलवान मिर्जापुर ने बनारस डीएलडब्ल्यू के पहलवान चंद्रिका पहलवान को पटखनी दिया। वहीं जौनपुर एवं चंदौली के बीच कुश्ती समय पूरा होने पर बराबर पर छूट गयी। वहीं झारखंड की महिला पहलवान सोनम हरियाणा की महिला पहलवान पायल को आसमान दिखाया। दंगल कार्यक्रम में कमलेश विश्वकर्मा, अवधेश तिवारी, सोनू तिवारी, विनोद पाण्डेय (मकालू), राजेश कुमार, हनुमंत पाण्डेय, भोलानाथ, विपुल सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, राहुल सैनी सहित मीरगंज पुलिस एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण एवं आस-पास के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक हनुमंत पाण्डेय, विनोद कुमार एवं रेफरी घघ्घू पहलवान ने किया।
विपुल व हनुमंत के द्वारा पहलवानों को अखाड़ा में मिलवाया गया हाथ
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के भटहर गांव में पुरानी परम्परा को कायम रखते हुए भटहर बाग में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार, गया, बनारस, बलिया, मिर्जापुर, मेरठ, पंजाब, जौनपुर, गोरखपुर आदि स्थानों से आकर पहलवानों ने अपने अपने दांव पेच की जोर आजमाइश किया।
शनिवार के दिन दोपहर 12 बजे से उक्त बाग में क्षेत्र सहित आस-पास के इलाकों से भीड़ एकत्र होने लगी। जिसमें कुल 22 जोड़ी पहलवानों की कुश्ती हुई। शुरुआती कुश्ती में बनारस के चंदन पहलवान ने दिल्ली के पहलवान को आसमान दिखा दिया। इसी बीच सुजानगंज के सत्यम पहलवान ने जालौन के पहलवान को चित कर खूब वाहवाही लूटी। मिर्जापुर के शंकर पहलवान ने गया के पहलवान सुमेरू को चित कर दिया। इलाहाबाद झूसी से आये अजीत पहलवान ने गोरखपुर से आये जितेंद्र पहलवान को पटखनी दे दिया। पारस पहलवान मिर्जापुर ने बनारस डीएलडब्ल्यू के पहलवान चंद्रिका पहलवान को पटखनी दिया। वहीं जौनपुर एवं चंदौली के बीच कुश्ती समय पूरा होने पर बराबर पर छूट गयी। वहीं झारखंड की महिला पहलवान सोनम हरियाणा की महिला पहलवान पायल को आसमान दिखाया। दंगल कार्यक्रम में कमलेश विश्वकर्मा, अवधेश तिवारी, सोनू तिवारी, विनोद पाण्डेय (मकालू), राजेश कुमार, हनुमंत पाण्डेय, भोलानाथ, विपुल सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, राहुल सैनी सहित मीरगंज पुलिस एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण एवं आस-पास के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक हनुमंत पाण्डेय, विनोद कुमार एवं रेफरी घघ्घू पहलवान ने किया।
Tags
Jaunpur