Adsense

Jaunpur Live : समाजवादी-आंबेडकरवादी सोच के महापुरुषों के नाम पर रहेगा मेडिकल कालेज : ललई यादव

जौनपुर। शुक्रवार को शाहगंज विधानसभा में 'सामाजिक न्याय' एवं 'लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ' साईकिल यात्रा सराय मोहद्दिन, ऊसरगाँव, डेहरी, कटका, अडहनपुर, भगासा, सीतमपट्टी, कटघर रामनगर, अरसिया मोड, गुडबडी चौराहा, अर्गुपुरकला, लतीफपुर, कोपा, मदरहा, गोडिला, ताखा, चिरैयामोड़, शाहगंज जेसीज चौराहा होते सबरहद में एक सभा हुई। इसमें बाद फिर आगे कारंवा बढ़ते हुए तिघरा में रात्रि विश्राम किया।
सपा के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व में चल रही सामाजिक न्याय यात्रा की साइकिल रैली नौवें दिन शाहगंज पहुंची। सबरहद गांव में हुई सभा में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पर प्रलोभन देकर जनता को ठगने का काम कर रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने जिस तरह से झूठे वादे और प्रलोभन देकर सत्ता पर कब्जा किया है, उसे जनता जान चुकी है। अब राम राज्य के नाम पर ठगने का काम कर रही है।
पूर्व मंत्री व विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने कहा कि जौनपुर में निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज का नाम बदलने पर भी उन्होंने आपत्ति जताई। उन्हाेंने कहा कि सपा की सरकार आने पर मेडिकल कालेज का नाम बदलकर समाजवादी-आंबेडकरवादी सोच के महापुरुषों के नाम पर किया जाएगा। सरकार ने महंगाई कम करने के नाम पर महंगाई बढ़ाई है, यूरिया का दाम बढ़ाकर वजन कम किया। पेट्रोलियम की कीमतें आसमान छू रही हैं। विधायक ने कहा कि जिस तरह से गोरखपुर, फूलपुर, कैराना, नूरपुर में भाजपा का घमंड तोड़ा गया है, उसी तरह से पूरे प्रदेश से बाहर करने का काम किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन सैयद उरूज व संयोजन प्रधान राशिद अनवर ने किया। इस अवसर पर अखंड प्रताप यादव, राहुल त्रिपाठी, मनोज यादव गल्लू, मिर्जा अजफर बेग, गुड्डू खान, मो. शाहिद नईम, तबरेज आलम, हिसामुद्दीन, श्रवण जायसवाल, डॉ. श्रीकांत यादव, राहुल त्रिपाठी, कुंदन यादव, राकेश यादव, वीरू, ऋषि यादव, राजबहादुर यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments