खुटहन, जौनपुर। राजस्थान प्रदेश से वर्षो बाद कमाकर घर लौट रहे गढ़ा स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालापुर गांव निवासी युवक बुधवार की रात इलाहाबाद में जहर खुरान रिक्शा चालक का शिकार हो गये। उसने धोखे से नशीला पदार्थ सुंघाकर उसकी मोबाइल, पाँच हजार नकद व कीमती कपड़े पार कर दिया। देर शाम तक जब वह गांव नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन करते इलाहाबाद पहुंचे जहां बस अड्डे के पास वह बेहोशी की हालत मे मिला। एक निजी चिकित्सालय में उपचार के बाद उसे घर लाया गया।
गांव निवासी संजय तिवारी (42) गत 25 सितंबर को उद्धव पूर्वा एक्सप्रेस से इलाहाबाद के लिए रवाना हुए। ट्रेन अपने निर्धारित समय बुधवार की आधी रात के बाद गंतव्य पर पहुंच गई। गुरु वार की शाम तक जब संजय घर नहीं पहुंचे तो परिजन खोजबीन करते इलाहाबाद चले गये। जहां बस अड्डे पर एक कोने मे विक्षिप्त हालत में मिले।

परिजन एक निजी चिकित्सालय में ले जाकर उनका उपचार कराये। होश आने पर उन्होंने बताया कि वे स्टेशन से रिक्शे पर बैठ बस अड्डा आ रहे थे। रास्ते में रिक्शा चालक ने कहा कि आपके माथे पर मिट्टी लगी है। उसे पोछ लो। वे रुमाल निकाल रहे थे कि चालक ने उन्हें अपना रुमाल थमा दिया। जिसे नाक के पास ले जाते ही वे बेहोश हो गये। उसके बाद उन्हें कुछ स्मरण नहीं है।
गांव निवासी संजय तिवारी (42) गत 25 सितंबर को उद्धव पूर्वा एक्सप्रेस से इलाहाबाद के लिए रवाना हुए। ट्रेन अपने निर्धारित समय बुधवार की आधी रात के बाद गंतव्य पर पहुंच गई। गुरु वार की शाम तक जब संजय घर नहीं पहुंचे तो परिजन खोजबीन करते इलाहाबाद चले गये। जहां बस अड्डे पर एक कोने मे विक्षिप्त हालत में मिले।

परिजन एक निजी चिकित्सालय में ले जाकर उनका उपचार कराये। होश आने पर उन्होंने बताया कि वे स्टेशन से रिक्शे पर बैठ बस अड्डा आ रहे थे। रास्ते में रिक्शा चालक ने कहा कि आपके माथे पर मिट्टी लगी है। उसे पोछ लो। वे रुमाल निकाल रहे थे कि चालक ने उन्हें अपना रुमाल थमा दिया। जिसे नाक के पास ले जाते ही वे बेहोश हो गये। उसके बाद उन्हें कुछ स्मरण नहीं है।
Tags
Jaunpur