Jaunpur Live : पशु क्रूरता में सात ट्रक सीज, सात गिरफ्तार

77 भैंस तथा 48 बच्चे बरामद, अभियुक्तों का हुआ चालान
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सेवईनाला बाजार के पास गुरु वार को सुबह मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने गाजीपुर से इटावा जा रही ट्रक को रोक लिया। ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में आवश्यकता से अधिक भैंस तथा उसके बच्चे लादे गए थे। पुलिस ने सातों ट्रक के चालकों को हिरासत में ले लिया और वाहनों को सीज कर दिया। वाहनों से 77 भैंस तथा 48 बच्चे बरामद हुए सभी को ट्रक से उतरवा लिया गया।
जानकारी के अनुसार सैदपुर-गाजीपुर से सात ट्रक भैंस व उसके बच्चे को लादकर इटावा जा रहे थे। उक्त सभी ट्रकों के मानक से अधिक वस्तु या सामान की तरह भैंसों को तथा उनके बच्चों को लाद कर ले जारहे थे। सूचना पर जफराबाद थानाध्यक्ष पर्व कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज संतोष कुमार सिंह तथा सब इंस्पेक्टर मेराजा ने मय फोर्स सेवई नाला के पास उक्त सभी ट्रकों को रोक लिया। तलाशी लिए जाने पर ट्रक में मानक से अधिक पशु लादे गए थे। कुल सात ट्रकों में 77 भैंस तथा 48 बच्चे थे। पुलिस ने ट्रक व चालक एवं पशुओं को अपने कब्जे में ले लिया। कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक परवेज आलम निवासी थाना फतेहाबाद आगरा, इरफान निवासी थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद, ज्वाला प्रसाद, संतोष कुमार, ब्रिाजेश, ओमकार थाना बेवर जिला मैनपुरी, चंद्रसेन थाना सिकंदराबाद बुलंदशहर को चालान कर जेल भेज दिया गया तथा सभी ट्रकों को सीज कर दिया गया।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534