सिंगरामऊ, जौनपुर। घर से स्कूल गया छात्र पांच दिन बाद भी वापस नहीं लौटा है, जिससे परेशान परिजनों ने थाने में दो दिन पूर्व गुमशुदगी दर्ज करवाई है। थाना क्षेत्र के सेतापुर गांव निवासी इस्तहूर शेख ने पुलिस को तहरीर दिया कि मेरा 14 वर्षीय पुत्र अरबाज शेख बीते मंगलवार की सुबह नौ बजे स्कूल गया था। शाम तक वह घर नहीं आया तो काफी खोजबीन की गयी। पांच दिन बीत जाने के बाद भी घर वापस नहीं लौटा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने थाने में पहुँचकर तहरीर दी। जिस पर पुलिस गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करके जांच में जुटी है।
Tags
Jaunpur