खुटहन, जौनपुर। स्थानीय बाजार के इलाहाबाद मार्ग पर स्थित जय बजरंग ट्रैक्टर एजेंसी पर मंगलवार को लकी ड्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सात लोगों को बाइक एवं बाकी को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। स्वराज ट्रैक्टर कम्पनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 152 लोगों को सम्मिलित किया गया जिसमें बारी-बारी से सभी लोगों ने अपनी-अपनी पर्ची निकाला। जिसमें अरंद के रामधनी राजभर, रुपचंद्रपुर बदलापुर के राम लखन पाल, गोहना मछलीशहर के मानिक चंद्र गुप्ता, बेलावां की लालती देवी पत्नी बैजनाथ, शेरपुर छित्तूपुर के ओम प्रकाश गुप्ता, मछलीशहर के आशीष कुमार यादव तथा सूरापुर के अमर बहादुर यादव को ड्रा में बाइक मिली जिन्हें स्वराज के टैरीटरी मैनेजर चिराग भाटिया ने सभी को बाइक की चाभी प्रदान किया। इसके अलावा 145 लोगों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में डिनर सेट दिया गया। इस मौके पर यूबीआई मैनेजर विशाल कर्माकर, एजेंसी संचालक प्रेमचंद्र यादव, सतिराम यादव, विरेंद्र कुमार, भगौती यादव, जग विनय मौर्या, सुभाष पाण्डेय, सनी विश्वकर्मा, नरेंद्र सिंह, सुनील उपाध्याय, विधान चन्द, नीरज गुप्ता, उमेश दूबे आदि रहे।
Tags
Jaunpur