महिला सिपाही न होने से महिलाओं की सुरक्षा अधर में
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अगहुआ बाजार में बुधवार की देर शाम मानसिक रुप से विक्षिप्त एक किशोरी को अचानक टहलते हुए देख बाजारवासियों में कानाफूसी होने लगी। किसी अनहोनी को समझ लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया।

जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम उक्त बाजार के पूरब तरफ नवनिर्मित बिल्डिंग के सामने राइजिंग इंडियन हेल्पेज फाउंडेशन कार्यालय के सामने एक मानसिक विक्षिप्त महिला देर शाम बोरी में कुछ सामान लिए इधर-उधर घूमती नजर आयी। जिस पर ग्रामीणों ने भटकती महिला को देख किसी अनहोनी घटना को समझ डायल 100 पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जब उक्त युवती से पूछताछ करने लगी तो वह कुछ बता नहीं सकी। जिस पर पहुंची पुलिस ने मामले से थानाध्यक्ष मीरगंज अवधनाथ यादव को अवगत कराया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मीरगंज मौके पर पहुंच गए लेकिन स्थानीय थाने पर महिला पुलिस फोर्स न होने के कारण असमर्थता जताते हुए महिला सुरक्षा के लिए बनाये गये हेल्पलाइन नम्बरों पर भी संपर्क किया लेकिन काफी मशक्कत के बाद कोई सार्थक परिणाम नहीं निकला। तब उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों से बात कर अगहुआ गांव की महिला ग्राम प्रधान श्रीमती राजकुमारी यादव को सुरक्षा के लिए सुपुर्द कर दिया।
थानाध्यक्ष मीरगंज अवधनाथ ने बताया कि 181 पर सूचना दिया गया है। मेडिकल परीक्षण के बाद युवती को सौंप दिया।
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अगहुआ बाजार में बुधवार की देर शाम मानसिक रुप से विक्षिप्त एक किशोरी को अचानक टहलते हुए देख बाजारवासियों में कानाफूसी होने लगी। किसी अनहोनी को समझ लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया।

जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम उक्त बाजार के पूरब तरफ नवनिर्मित बिल्डिंग के सामने राइजिंग इंडियन हेल्पेज फाउंडेशन कार्यालय के सामने एक मानसिक विक्षिप्त महिला देर शाम बोरी में कुछ सामान लिए इधर-उधर घूमती नजर आयी। जिस पर ग्रामीणों ने भटकती महिला को देख किसी अनहोनी घटना को समझ डायल 100 पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जब उक्त युवती से पूछताछ करने लगी तो वह कुछ बता नहीं सकी। जिस पर पहुंची पुलिस ने मामले से थानाध्यक्ष मीरगंज अवधनाथ यादव को अवगत कराया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मीरगंज मौके पर पहुंच गए लेकिन स्थानीय थाने पर महिला पुलिस फोर्स न होने के कारण असमर्थता जताते हुए महिला सुरक्षा के लिए बनाये गये हेल्पलाइन नम्बरों पर भी संपर्क किया लेकिन काफी मशक्कत के बाद कोई सार्थक परिणाम नहीं निकला। तब उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों से बात कर अगहुआ गांव की महिला ग्राम प्रधान श्रीमती राजकुमारी यादव को सुरक्षा के लिए सुपुर्द कर दिया।
थानाध्यक्ष मीरगंज अवधनाथ ने बताया कि 181 पर सूचना दिया गया है। मेडिकल परीक्षण के बाद युवती को सौंप दिया।
Tags
Jaunpur