विभाग बना अंजान, भय का माहौल व्याप्त
सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सियरही गांव निवासी आत्माराम सरोज (55) की कई दिनों से तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। इसी बीच उन्होंने रामपुर के एक निजी अस्पताल में जांच कराया तो उन्हें पता चला कि वे डेंगू के शिकार हो चुके हैं। तभी से अधेड़ युवक का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर व निजी अस्पतालों से चल रहा था। इसी बीच उपचार के दौरान बुधवार की देर रात अधेड़ युवक की मौत हो गई। एक तरफ जहां अधेड़ युवक की मौत के बाद पीड़ित परिवार गमजदा है वहीं दूसरी तरफ डेंगू के प्रकोप को लेकर ग्रामीण भयजदा भी हैं। इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रामपुर प्रभात यादव ने बताया कि उन्हें डेंगू से पीड़ित युवक के बारे में कोई भी जानकारी नहीं हैं।
सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सियरही गांव निवासी आत्माराम सरोज (55) की कई दिनों से तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। इसी बीच उन्होंने रामपुर के एक निजी अस्पताल में जांच कराया तो उन्हें पता चला कि वे डेंगू के शिकार हो चुके हैं। तभी से अधेड़ युवक का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर व निजी अस्पतालों से चल रहा था। इसी बीच उपचार के दौरान बुधवार की देर रात अधेड़ युवक की मौत हो गई। एक तरफ जहां अधेड़ युवक की मौत के बाद पीड़ित परिवार गमजदा है वहीं दूसरी तरफ डेंगू के प्रकोप को लेकर ग्रामीण भयजदा भी हैं। इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रामपुर प्रभात यादव ने बताया कि उन्हें डेंगू से पीड़ित युवक के बारे में कोई भी जानकारी नहीं हैं।
Tags
Jaunpur