- इस भैंस को खरीदने के लिए आस-पास के जिलों के व्यापारी लगा रहे है दाम
केतन विश्वकर्मा
केराकत, जौनपुर। रानी की कीमत सुनकर अच्छे अच्छे व्यापारी भी दांतों तले उंगली दबा ले रहे है। रानी की कीमत इसके मालिक ने सात लाख रुपये लगाई है। इस रानी को खरीदने के लिए अगल—बगल जिले के खरीददार पहुंच रहे है लेकिन रानी के मालिक सात लाख से कम इस भैंस को देने को तैयार नहीं है।
एकौनी गांव के निवासी सुदर्शन यादव दुधारु पशु रखने के शौकीन है। इन्होंने इस समय विभिन्न नस्लों के लगभग 40 गाय, भैंस पाल रखे है। उसमें से दिल्ली, हरियाणा से भी लाई गयी भैंस है। उसी में एक हरियाणा नस्ल की रानी नाम की एक भैंस है जो उन्होंने हरियाणा से 13 माह पूर्व तीन लाख में खरीदी थी। यहां लाकर उन्होंने इसकी सेवा की। अब रानी लगभग 10 माह की गर्भवती है। इनके मालिक का कहना हैं 10 दिन में बच्चा दे देगी।
इनके भैंस की चर्चा सुनकर आस—पास जिलो के व्यापारी व जानवर रखने के शौकीन लोग आकर देखते है व प्रशंसा करते है। कई व्यापारी इनके भैंस की साढे़ छह लाख तक लगा चुके है लेकिन इनका कहना है कि सात लाख से कम में रानी को नहीं बेचेंगे।
सुदर्शन यादव बताते हैं कि रानी को प्रतिदिन 18 से 20 किलो चूनी चोकर, ढाई सौ ग्राम देशी घी, दो दर्जन केला, और सेव, आधा लीटर सरसों का तेल इसके राशन में प्रतिदिन मिलाकर खिलाया जाता है। इस भैंस की सेवा भी यह खूब करते है। प्रतिदिन तीन बार रानी को नहलाना इनकी दिनचर्या में शामिल है। उसके बाद सरसो के तेल से मालिश भी करते है। सुदर्शन यादव, छोटे भाई संतोष यादव हरियाणा, जबलपुर, गोरखपुर, वारणसी आदि जगहों से अच्छे नस्ल के जानवरों का खरीद फरोख्त है।
Tags
Jaunpur