जौनपुर। जिले के टीबी हॉस्पिटल के पास स्थित मारूति पैलेस में एकल विधालय अभियान के बैनर तले मेरा गांव मेरा देश के विषय पर जौनपुर जिले के 10 ब्लाकों से आये हुये समितियों के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश के सम्भाग प्रमुख संजीत कुमार ने कहा कि अब हर गांव में गांव की सुरक्षा के लिए 5-5 स्वराज सैनिक बनाये जायेगें। उन्होंने कहा कि गांव के सर्वाधिक विकास के लिए गांव को स्वावलम्बी होना होगा।
इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम स्वराज मंच के जिला संयोजक अरविन्द कुमार पटेल ने कहा कि गांव व देश के विकास के लिये सभी लोगों को एक जुट होना होगा। उन्होंने कहा कि गांव को स्वावलम्बन से ही स्वाभिमान जगता है। अब पूरे देश में 70 हजार गांवों में चल रहे एकल विद्यालय के आचार्यो के मानदेय की व्यवस्था गांव के लोगों के द्वारा के ही करना होगा अर्थात गांव का विकास होगा तभी देश का विकास होगा। अब हर गांव के विकास के लिए गांव के लोगों को एक जुट होना होगा। उन्होंने कहा कि एकल विद्यालय अभियान के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, ग्राम विकास के लिए जैविक खाद और जैविक खेती के लिए लोगों को प्रेरित करना जागरण के तहत आईटीआई का आवेदन डलवाना संस्कार युक्त शिक्षा देना। इस अवसर पर वेद प्रकाश सिंह, कामता प्रसाद, राम जानकी, हरीशंकर, सतीश चन्द्र, अर्चना मौर्या, नेहा शर्मा, सुमन पाल, धर्मेन्द्र कुमार, रामभुवन, रमाशंकर यादव, धीरज आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur