Jaunpur Live : मरहूम फिरोज अहमद की कुरानखानी में जुटी भारी भीड़

लोगों ने परिजनों को दिया पुरसा
जौनपुर। हरदिल अजीज समाजसेवी दुल्हन गारमेंट एवं कुबा गारमेंट के प्रोपराइटर फिरोज अहमद मरहूम के फातेहा और कुरानखानी में रविवार को भारी संख्या में सभी मजहबों मिल्लत के लोगों ने शिरकत कर के फिरोज अहमद के भाई सलीम अहमद एवं मोना को पुरसा दिया।



ज्ञात हो कि विगत जुमेरात को फिरोज अहमद को दिल का दौरा पड़ जाने से अचानक मौत हो गयी थी जिससे पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गयी थी। फिरोज अहमद मरहुम गरीब बेसहारा लोगों की मदद के लिए हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। साथ ही दर्जनों सामाजिक संस्थाओं और धार्मिक अंजुमनों से जुड़े रहते थे। उन्होंने कौमी एकता और आपसी सौहार्द को कायम रखने के लिए दर्जनों कार्यक्रम भी किये थे। चहारसू चौराहे पर विगत पाँच वर्ष पूर्व उनके द्वारा किये गये कौमी एकता के कार्यक्रम में मुफ्तीये लखनऊ हजरत मौलाना फिरंगी महली एवं आसफी मस्जिद लखनऊ के इमाम जुमा मौलाना कल्बे जवाद सहित सभी मजहबों मिल्लत के धर्मगुरुओं ने शिरकत की थी। इस कार्यक्रम की जिले सहित पूरे विश्व में भूरी-भूरी प्रशंसा हुई थी। फिरोज अहमद के आकस्मिक निधन से इंसानियत पसंद लोगों को काफी अघात पहुंचा है। रविवार को कुरानखानी में सभी मजहबों मिल्लत के लोगों ने शिरकत की। कई मदरसों के बच्चों ने कुरानखानी की। इस मौके पर धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन जैदी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंदू सिंह, बेलाल अहमद एडवोकेट, अशफाक भाई, जन-गण-मन के अध्यक्ष असलम शेर खान, रियाजुल हसन, हसनैन कमर दीपू, आरिफ हुसैनी, फैसल हसन तबरेज, शकील मुमताज, आजम जैदी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534