जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सद्भावना पुल मोड़ पर गुरुवार को दोपहर बाद बाइकर्स उचक्कों ने महिला से एक लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है।
बताते हैं के केरारकोट मोहल्ला निवासी सीमा गोस्वामी पत्नी सूरज साढ़े तीन बजे शाही पुल पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पैसा निकालने गयी थी। वहां से उसने एक लाख रुपये निकालकर बैग में रखा। उसका पति को चहारसू की तरफ किसी कार्य से चला गया और वह शाही पुल से होते हुए ओलंदगंज के रास्ते सद्भावना पुल पर पहुंची ही थी कि पहले से ही उसका पीछा कर रहे उचक्कों ने उसके ऊपर कोई केमिकल फेंक दिया जिससे वह गिरकर तड़पने लगी और मौका देखकर उसका बैग लेकर फरार हो गये जिसमें एक लाख रुपये के अलावा पासबुक और कुछ अन्य कागजात भी थे। सूचना पर पहुंचे सरायपोख्ता चौकी इंचार्ज मौका मुआयना कर वापस लौट आये। पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुटी हुई है।
Tags
Jaunpur