जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव (पूर्व विधायक) ने जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के निवासी एवं पिछले कई वर्षों से पार्टी की सेवा कर रहे राहुल त्रिपाठी को जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंप दिया है। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्री यादव ने बताया कि श्री त्रिपाठी के पार्टी के प्रति लगन एवं निष्ठा को देखते हुये यह जिम्मेदारी दी गयी है। साथ ही विश्वास भी किया गया है कि श्री त्रिपाठी के इस मनोनयन से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। वहीं दूसरी ओर श्री त्रिपाठी के मनोनयन की जानकारी होने पर पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव, डा. केपी यादव, विधायक शैलेन्द्र यादव ललई, जगदीश सोनकर, श्रवण जायसवाल, राजन यादव, डा. लक्ष्मीकांत यादव सहित तमाम पार्टीजनों व शुभचिंतकों ने बधाई देते हुये पार्टी हाईकमान के इस निर्णय के प्रति आभार जताया है।
Tags
Jaunpur