Jaunpur Live : परोपकार की भावना एवं सेवा भाव ही स्काउट-गाइड का मूल मंत्रः राकेश वर्मा

जौनपुर। परोपकार की भावना ही स्काउट-गाइड का नैसर्गिक  गुण है। समाज के समस्त जीवों के प्रति दयाभाव रखते हुये निःस्वार्थ भाव से सेवा करना ही स्काउट गाइड का मूल मंत्र होना चाहिये। स्काउट-गाइड के जीवनशैली में आलस्य का भाव नहीं होना चाहिये।  उक्त बातें शान्ति निकेतन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारीजहांगीरपट्टी में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता राकेश वर्मा ने कही। उन्होंने आगे कहा कि स्काउट-गाइड को जाति, धर्म व सम्प्रदाय से ऊपर उठकर प्राणि मात्र की रक्षा का संकल्प लेना चाहिये।



कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये वरिष्ठ पत्रकार संतोष दीक्षित ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। इनके भीतर नैतिक गुणों के विकास से ही स्काउट गाइड-प्रशिक्षण की सार्थकता है। घायल, बीमार, असहाय व्यक्तियों की सेवा एवं रक्षा करना पुण्यदायी कार्य है। स्काउट-गाइड के तहसील प्रशिक्षक फूल कुमार प्रजापति ने स्काउट गाइड प्रशिक्षणार्थियों को स्काउट गाइड की भाषा में स्वागत, धन्यवाद, रस्सी बांध, सलामी करना, स्काउट गाइड ड्रेस, टोपी व ड्रेस पर बने चित्रों की जानकारी दिया। साथ ही स्काउट गाइड के नियमों व सिद्धांतों का पालन करने व कर्तव्यों की शपथ भी दिलायी गयी। कार्यक्रम का संचालन राजेश चौबे ने किया। अन्त में प्रबन्धक वंशगोपाल त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इसी बीच कार्यक्रम संयोजक राजेश चौबे ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर दिनेश चतुर्वेदी, श्रीनारायण तिवारी, अमरनाथ, राजेन्द्र, सुनील सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534