जौनपुर। जनपद के भाजपा सांसद डा. केपी सिंह द्वारा गोद लिये गये बूढ़ूपुर गांव की सैकड़ों महिलाओं ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर महिलाओं ने बताया कि उक्त गांव में व्याप्त भ्रष्टाचार है। उसी को लेकर आज यहां प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने गांव में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर उच्चस्तरीय जांच की मांग किया है। महिलाओं ने कहा कि उनके गांव को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर जौनपुर के सांसद डा. केपी सिंह द्वारा गोद लिया गया है। आज 4 वर्ष बीत जाने के बाद गांव का समुचित विकास नहीं हुआ है। अन्त में उन्होंने जिला प्रशासन को अपनी लिखित मांगों का पत्रक सौंपा।
Tags
Jaunpur