जौनपुर। नगर पालिका परिषद के पास गृहमंत्री राजनाथ सिंह का प्रतीक पुतला फूंककर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी की। यह प्रदर्शन एक मोबाइल कम्पनी के मैनेजर विवेक तिवारी की राजनाथ सिंह के लोकसभा क्षेत्र लखनऊ में गोली मारकर की गयी हत्या के विरोध में रहा। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष डॉ. अमित यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है, हर जगह पर लूट, अराजक का माहौल है। प्रदेश की जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है लेकिन इन सबके इतर भाजपा सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। जिस तरह से यूपी पुलिस इनकाउंटर के नामों पर बेगुनाहों की हत्या कर रही है उससे राजधानी के लोग भी अब असुरक्षित महसूस करने लगे है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। केंद्रीय गृह मंत्री के संसदीय क्षेत्र में भी यूपी पुलिस की गुंडागर्दी चरम पर है जिसका ताजा उदाहरण आप सबके सामने है। जिस तरह से विवेक तिवारी को गोली मारी गयी उससे यह साबित हो गया कि सीएम योगी आदित्यनाथ का पुलिस पर कोई नियंत्रण नहीं है।
इस अवसर पर प्रवीण यादव, प्रीतम यादव, प्रदीप यादव, रवि यादव, रिजवान हैदर राजा, सभासद विकास यादव, अनिल यादव, सतीश यादव, राज त्रिपाठी, पवन लोहिया, विपुल यादव, राकेश यादव, धीरज तिवारी, रमेश मौर्य, मनीष यादव, प्रभाकर मौर्य, प्रमोद यादव, शेखर यादव सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे।
0 Comments