जौनपुर। शाहगंज तहसील के डेहरी गाँव में रविवार को इनामी दंगल का आयोजन हुआ। दंगल में पूर्व मंत्री, शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई बतौर मुख्यातिथि के रूप में पहुचे और पहलवानों के हाथ मिलवाकर शुभारंभ किया। विधायक ललई यादव ने दंगल में पहलवानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कुश्ती भारत की प्राचीन परंपरा व पसंदीदा खेल है जो मानव शरीर का विकास करता है तथा अनुशासन व सद्भावना को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि अनुशासन ही देश को आगे बढ़ाने का सबसे बड़ा स्त्रोत है। खेल में प्रतियोगी अपनी प्रतिभा दिखा कर स्वयं का व अपने परिवार, गाव, शहर तथा प्रदेश का नाम रोशन करता है। उन्होंने बताया कि हाल ही में रियो ओलंपिक में देश की बेटी ने कुश्ती में पदक हासिल कर देश का गौरव बढ़ाया है। विधायक ने आयोजक सुरेंद्र कुमार यादव को धन्यवाद् देते हुए कहा कि क्षेत्र में कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन होना काफी गरिमामयी परम्परा है, कुश्ती शुद्ध भारतीय खेल है जिससे शरीर भी स्वस्थ्य रहता है।
प्रतियोगिता में गोरखपुर, जौनपुर, आजमगढ़ समेत कई जिले के पहलवानो ने अपने पहलवानी के दाँव-पेच से लोगो का मन मोहते हुए अच्छा मनोरंजन करवाया। एक दिव्यांग पहलवान का हौसला व दाँव-पेच को देख लोग अचंभित हो रहे थे। क्षेत्रीय पहलवानो ने भी अपनी कुश्ती कला का न सिर्फ बेहतरीन प्रदर्शन किया बल्कि पटखनी देकर अपना हुनर भी साबित किया। दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से पहलवानों का हौसला आफजाई करते रहे।
अंतिम में कुल दर्जन भर जोड़ी पहलवानों के बीच कुश्ती हुई, जिसमें प्रवेश यादव जौनपुर, राहुल यादव उप विजेता जौनपुर, सराय ख्वाजा थाना के दरोगा प्रमोद यादव, प्रमेंद्र फौजी चंदौली, राजबहादुर यादव वाराणसी, राजेश डीएलडब्लू, दया जौनपुर केशरी, अंगद यादव, हरिशंकर यादव आदि विजयी रहे। फाइनल मुकाबला को देखने के लिए काफी दूर-दूर से काफी संख्या में लोग जुटे थे।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, अखंड प्रताप यादव, जिला पंचायत सदस्य त्रिभुवन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur