Jaunpur Live : अराजकतत्वों ने युवक को पीटा

जौनपुर। नगर के मोहल्ला रौजा अर्जन निवासी जफरुद्दीन के छोटे पुत्र की रविवार को कुछ अराजक तत्वों द्वारा पिटाई कर दिया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने एक सभासद सहित अराजकतत्वों पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया है। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने इस घटना में सामान्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।



जफरुद्दीन ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि पीड़ित जफरुद्दीन का मोहल्ला रौजा अर्जन में एक रजिस्ट्रीशुदा जमीन है। जिस पर मरम्मत (बॉउंड्रीवाल) बनाने का काम चल रहा था। आरोप है कि एक दबंग सभासद के इशारे पर कुछ अराजक तत्वों ने बाउंड्री निर्माण के दौरान लाठी डंडे और ईंट पत्थर से अचानक हमला कर दिया। बाउंड्री निर्माण करा रहे परिजनों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। अराजकतत्वों ने जफरुद्दीन के छोटे बेटे अफसर अली को मार पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ घायल का प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कराया गया। इस मामले में पुलिस ने सभासद साजिद अलीम, मन्नान, दिलदार, सर्फुद्दीन के विरूद्ध धारा 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल युवक का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
परिजनों का कहना है कि पुलिस इस मामले में ढिलाई दिखाते हुए सामान्य धाराओं में मामला दर्ज कर किया है। सभासद के विरूद्ध अवैध धन वसूली और जान माल की सुरक्षा का प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को दिया जा चुका है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534