Adsense

Jaunpur Live : योग प्रशिक्षण शिविर के लिये शाही किले में हुआ कार्यक्रम

जौनपुर। महिलाएं किसी भी राष्ट्र की सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तान्तरित करने की सबसे सशक्त माध्यम होती हैं, इसलिये अपनी प्राचीनतम विरासत योग को इन तक पहुंचाकर न केवल पूरे परिवार को स्वस्थ व खुशहाल रखा जा सकता है, बल्कि बच्चों को बचपन से ही योग की संस्कारशाला में संस्कारित होने का मौका भी मिल जाता है। 



उक्त बातें योग गुरू बाबा रामदेव की प्रेरणा से युवा भारत के तत्वावधान में टीडी इण्टर कालेज में सुबह एवं सायं 5 से 7 बजे तक आयोजित हो रहे विशेष योग प्रशिक्षण शिविर के लिये महिलाओं को आमंत्रित करते हुये पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने कही। इसके पहले शाही किले में पतंजलि योग परिवार से जुड़ीं महिलाओं को प्रशिक्षक अमरनाथ योगी व डा. ध्रुवराज योगी द्वारा योग के क्रियात्मक एवं सैद्धांतिक पक्षों का प्रशिक्षण देते हुये उनसे होने वाले विशेष प्रभावों को बताया गया। इस अवसर पर तमाम सम्बन्धित लोगों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments