Adsense

Jaunpur Live : रैबीज इंजेक्शन न होने से मरीजों की बढ़ी परेशानी

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक की लापरवाही के कारण कुत्तों द्वारा काटे गये लोग समय से पहले काल के गाल में समा जाएंगे रैबीज इंजेक्शन खत्म हो जाने पर पीडि़त को सही जानकारी भी नहीं दी जा रही है बल्कि पर्चा लिख कर बाहर से इंजेक्शन लेने की सलाह दे दी जाती है।
बताते हैं कि कोतवाली क्षेत्र के जगन्नाथपुर निवासी समाचार पत्र विक्रेता विनोद गौतम की पुत्री प्रियंका गौतम 7 वर्ष को कुत्ते ने काट लिया था केंद्र पर उसे दो सुई लगाई गई। मंगलवार को जब सुई लगवाने गया तो उसे सूई नहीं है कहकर बुधवार को बुलाया गया। जब वह पुन: बुधवार को पहुंचा तो वहां पर उसे एक पर्चा लिखकर दे दिए गया कि जाओ बाहर से लेकर लगवा लो पैसे के आभाव के कारण आखिरकार व दर-दर भटक रहा है। इस संबंध में अधीक्षक एमएस यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सूई नहीं है आने पर लगेगी।


Post a Comment

0 Comments