जौनपुर। टीडी कालेज छात्रसंघ चुनाव को लेकर कई दिनों से चल रही रस्साकसी खत्म होती नजर आ रही है। गुरुवार को एक बार फिर छात्रनेताओं का प्रतिनिधिमंडल टीडी कालेज के प्राचार्य से मिला तो उन्होंने छात्रनेताओं को यह आश्वासन दिया कि कालेज प्रशासन छात्र संघ चुनाव कराएगा।
गौरतलब हो कि तिलकधारी महाविद्यालय में कई दिनों से छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रसंगठनों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था। संयुक्त छात्र संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमण्डल गुरुवार को प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार सिंह से मिला। जिसमें छात्रनेताओं व छात्रसंगठनों द्वारा छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर प्राचार्य से आग्रह किया। प्राचार्य ने छात्रसंघ चुनाव की तिथि जल्द से जल्द घोषित करने की हामी भरते हुए चुनाव कराने का आश्वासन दिया। प्राचार्य द्वारा प्रबंध समिति की बैठक में तिथि की घोषणा करने की बात कही। इस अवसर पर सचिन सिंह, विशाल सिंह, उद्देश्य सिंह, हर्षित सिंह, राजदीप सिंह, शिवम सिंह, अतुल सिंह, प्रवीण सिंह, कौतुक उपाध्याय, अवकाश सिंह, ओम पाण्डेय, दिपेश सिंह, अवनीश दुबे, अभिषेक त्रिपाठी, आर्यमा मिश्रा, संकल्प मिश्र, रामबचन यादव, सचिन यादव, शुभम सिंह, आलोक सिंह समेत आदि छात्रनेता उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur