Jaunpur Live : श्री सर्वेश्वरी समूह ने मनाया स्थापना दिवस, निकाली गयी प्रभातफेरी

जौनपुर। श्री सर्वेश्वरी समूह की जनपद शाखा द्वारा शुक्रवार को स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम शाखा कार्यालय कलेक्टेªट से प्रभातफेरी निकाली गयी जो लाइन बाजार, पालिटेक्निक चौराहा, ओलन्दगंज, कोतवाली चौराहा, सब्जी मण्डी, सुतहट्टी होते हुये अटाला मस्जिद, राज कालेज, शाही किला, सद्भावना पुल, नखास, जेसीज चौराहा से वापस शाखा कार्यालय पहुंची। शाखा कार्यालय पर ध्वज पूजा के बाद सफल योनिपाठ के साथ आरती हुई। 11 बजे से जिला पंचायत सभागार में विचार गोष्ठी आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता सुरेन्द्र बहादुर सिंह एडवोकेट ने किया। मुख्य अतिथि श्री सर्वेश्वरी समूह पड़ाव आश्रम वाराणसी से आये डा. ब्रजभूषण सिंह व विशिष्ट अतिथि अरूण सिंह पूर्व प्राचार्य टीडी कालेज एवं विनय सिंह पूर्व प्रधानाचार्य रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ गिरीश चन्द्र सिंह ने मंगला चरण से किया। इसके बाद कु. मीनाक्षी, समरजीत सिंह, ब्रजभूषण सिंह एडवोकेट, सभा नारायण चौबे, चन्द्रभान सिंह सहित मुख्य व विशिष्ट अतिथि ने अपना विचार व्यक्त करते हुये श्री सर्वेश्वरी समूह की स्थापना के उद्देश्य, संस्था द्वारा चलाये जा रहे कुष्ठ रोग उन्मूलन, निःशुल्क उपचार, वृक्षारोपण, दहेज का विरोध आदि कार्यक्रमों के बारे में बताया। साथ ही समूह के उद्देश्यों को अग्रसर करने की प्रेरणा दिया। इस अवसर पर दिनेश प्रताप सिंह एडवोकेट, तेज बहादुर सिंह, अजीत सिंह, रामसिंह मौर्य, सतेन्द्र सिंह, संजय सिंह, राकेश सिंह, भानू सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मदन सेठ, दरोगा सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर व्यवस्थापक ओम प्रकाश सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534