Jaunpur Live : नेहरू बालोद्यान इंटरमीडिएट कालेज में लगा नि:शुल्क दंत परीक्षण शिविर

जौनपुर। भारत विकास परिषद नशामुक्ति प्रकल्प प्रमुख विक्रम कुमार गुप्त के नेतृत्व में केयर डेंटल स्पेशयलिटी सेंटर के सहयोग से नशामुक्ति संगोष्ठी व नि:शुल्क दंत परीक्षण शिविर नेहरु बालोद्यान इन्टरमीडिएट कालेज कन्हईपुर में किया गया। जिसमें प्रथम चरण में कुल 387 बच्चे व शिक्षक लाभान्वित हुए।
दन्त व मुखरोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव प्रकाश मौर्य ने बच्चों, शिक्षकों का दंत व मुख परीक्षण करते हुए आवश्यक दवाइयां दिया। जिसमें कुछ बच्चों के दांत में पायरिया, टेढ़े मेढ़े दांत व कीड़े लगे थे।जिनको उचित परामर्श व दवाइयां दी गयी।



डॉ. गौरव ने कहा कि दांतों को तंदुरुस्त रखने के लिए रोज सुबह जगने के बाद व रात्रि में सोने से पहले ब्रश अवश्य करना चाहिए तथा कुछ भी खाने के बाद मुंह अवश्य साफ करें। इससे पूर्व प्रार्थना सभा में प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख नशामुक्ति विक्रम कुमार गुप्त ने बच्चों को व्यसन तम्बाकू, दोहरा, बीड़ी, सिगरेट, शराब आदि के सेवन से बचने का सलाह दिया व संगोष्ठी के माध्यम बच्चों को संकल्पित कराया कि वो स्वयं नशामुक्त रहें तथा अपने अभिभावक व आसपास के लोगों को भी नशामुक्त करें। परिषद के अध्यक्ष भृगुनाथ पाठक ने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रबन्धक डॉ. सीडी सिंह, मनोज सिंह, अरविन्द, अजीत विश्वकर्मा, प्रमोद निषाद आदि ने अपना सहयोग दिया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534