ब्यूटी पार्लर के उद्घाटन समारोह में महिलाओं को किया जागरुक
जौनपुर। आज किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से पीछे नहीं है यह बात पूरी दुनिया में साबित हो गयी है, जरुरत है महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने की और उनको उचित मंच और मौका देने की। यह बातें रविवार को नगर के रासमंडल मोहल्ला स्थित सहज ब्यूटी पार्लर एंड कास्मेटिक सेंटर के उद्घाटन समारोह के बाद पूर्व सभासद डॉ. ज्योति दास ने कही।
उन्होंने कहा कि महिलाओं ने समाज के हर वर्ग में अपनी भागीदारी देकर यह बात साबित कर दी है कि वो किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। आज राजनीति हो या फिर खेल प्रशासनिक सेवा हो या फिर वैज्ञानिक का क्षेत्र हो। सब जगह महिलाओं ने अपनी काबिलियत के दम पर दुनिया के सामने यह साबित किया है।
इससे पूर्व डॉ. ज्योति दास का स्वागत संचालिका दीपिका यादव ने माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर उषा यादव, सुषमा यादव, आरती श्रीवास्तव, पूनम राय, नीलिमा दुबे, संजय यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur