Jaunpur Live : भुलनडीह चर्च पर पुलिस तैनात, नहीं हुई प्रार्थना

चंदवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के भुलनडीह चर्च में प्रार्थना सभा की आड़ में हो रहे धर्मांतरण के मामले में पुलिस की शक्ति के कारण रविवार को भी प्रार्थना सभा नहीं हो पायी हालांकि दर्जन भर अनुयायी आए तो जरुर लेकिन सभा स्थल तक पहुंच नहीं पाए।
गौरतलब हो कि भुलनडीह में 11 वर्ष से चर्च पर ईशाई मिशनिरयों द्वारा प्रार्थना सभा कराया जा रहा था जिसके आड़ में धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है। न्यायालय के आदेश पर इस मामले में संचालक दुर्गा यादव सहित271के विरु द्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना पुलिस कर रही है।पिछले रविवार से ही पुलिस प्रार्थना सभा बन्द करा दी है।विगत मंगलवार को भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थी जिससे   प्रार्थना सभा नहीं हो सकी ।रविवार को भी पुलिस बल तैनात था।दर्जन भर अनुयायी आए तो जरूर लेकिन सभा स्थल के आस पास फटकने नहीं पाए ।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534